राज्य महिला आयोग ने की छेड़खानी घटना की जांच
बेगूसराय । पीड़ित छात्रा को जरूर न्याय मिलेगा तथा समाज को कलंकित करनेवाली घटना को अंजाम द
बेगूसराय । पीड़ित छात्रा को जरूर न्याय मिलेगा तथा समाज को कलंकित करनेवाली घटना को अंजाम देने वाले दोषी लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उक्त बातें शुक्रवार को बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य रीना चौधरी ने तेघड़ा में पीड़िता के घर पहुंच कर कहीं। साथ ही छेड़खानी मामले की जांच पड़ताल की। राज्य महिला आयेाग की सदस्या ने पीड़ित छात्रा तथा उसके परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि छेड़खानी की घटना के अभियुक्त अमित कलौठिया उर्फ मीनू कलौठिया को पुलिस ने गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इससे पूर्व तेघड़ा डीएसपी हरिशंकर कुमार ने शुक्रवार को पीड़िता के घर पहंच कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की बात कही। बताते चलें कि तेघड़ा में नाबालिग छात्रा के साथ घर में घुस कर छेड़खानी करने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। मामले में पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए चारों ओर विरोध के सर उठ रहे हैं। आम लोगों सहित बुद्धिजीवियों शिक्षकों, कामकाजी महिलाएं सहित अन्य लोगों द्वारा घटना के एक सप्ताह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों ने घटना की ¨नदा करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस आरोपी के प्रभाव में आकर गिरफ्तारी नहीं कर रही है। लोगों ने एक स्वर से पीड़िता को न्याय दिलाने एवं कानूनी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। मौके पर भाकपा के अंचल मंत्री प्रदीप राय, सनातन ¨सह, प्रदीप कुमार ¨चटू, अमरेंद्र कुमार कारी, चंचल किशोर ¨सह आदि मौजूद थे।