सूबे का कुख्यात नक्सली तेघड़ा से गिरफ्तार
बेगूसराय : तेघड़ा थाना की पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात व मोस्ट वांटे
बेगूसराय : तेघड़ा थाना की पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात व मोस्ट वांटेड नक्सली संगठन के जोनल एरिया कमांडर दयानंद मालाकार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दयानंद मालाकार बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। हालांकि पुलिस ने दयानंद के गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। लेकिन विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली जोनल एरिया कमांडर को तेघड़ा के अयोध्या चौक के समीप से गिरफ्तार किया गया है। दयानंद मालाकार पर माकपा नेता दिनेश ¨सह के घर को डायनामाइट लगाकर उड़ाने, माकपा नेता रामपुकार चौरसिया की गोली मारकर हत्या करने, लेवी नहीं देने पर सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को जलाने सहित अन्य नक्सली वारदातों को अंजाम देने के कई मामले दर्ज हैं। साथ ही वह तेघड़ा, भगवानपुर, वीरपुर, चेरियावरियारपुर व बरौनी थानों समेत अन्य थानों में भी दर्जन भर से अधिक संगीन मामलों का आरोपी है। मामले के संबंध में पूछने पर एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि तेघड़ा में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। बाद में इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बताया जाता है कि नक्सली एरिया कमांडर दयानंद मालाकार तेघड़ा में किसी बड़े आपराधिक घटना की योजना बनाने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिससे एक बड़ी घटना होते होते बच गई। इधर डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में डीएसपी भी अधिक जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं।