Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भागलपुर में बनेगा साउथ स्टेशन

By Edited By: Updated: Tue, 26 Nov 2013 11:39 PM (IST)
Hero Image

हमारे संवाददाता, भागलपुर : भागलपुर स्टेशन के दक्षिणी क्षेत्र में साउथ स्टेशन बनेगा। नए रेल कुंज का निर्माण कराया जाएगा। इसका मॉडल तैयार कर लिया गया है। जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा। उक्त बातें रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कही। वे छह नंबर प्लेटफार्म व रेल उपरिपुल के उद्घाटन और यात्री सुविधा केंद्र के शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सांसद शाहनवाज हुसैन व डीआरएम रवींद्र गुप्ता मौजूद थे।

रेल राज्यमंत्री ने कहा कि उल्टापुल के नीचे के क्वार्टर को तोड़कर सकुर्लेटिंग बनाया जाएगा और नया रेल कुंज बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच करोड़ 25 लाख की लागत से एक और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा और यार्ड की रिमॉडलिंग कराई जाएगी। असम से दिल्ली के बीच भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन होगा। यह वादा नहीं, दावा है। इसके लिए कुछ समय चाहिए। रेल मंडल कार्यालय के विषय में उन्होंने कहा कि संसद में मंत्री द्वारा बजट पेश करने के दौरान यह घोषणा की गई थी। इस पर विचार हो रहा है। मंडल कार्यालय का दायरा कितना होगा, इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है। उल्टापुल से आवासीय परिसर की ओर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके ड्राइंग की स्वीकृति मिल गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर