Move to Jagran APP

रेलवे परीक्षा में जाना था सिकंदराबाद, पहुंच गए जेल

By Edited By: Published: Sun, 08 Dec 2013 01:47 AM (IST)Updated: Sun, 08 Dec 2013 01:48 AM (IST)

नगर संवाददाता, भागलपुर :

आठ दिसंबर को रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र कर्ण कुमार को सिकंदराबाद जाना था। मगर, उससे पहले वह जेल चला गया। एक छात्र की मौत बाद शहर में हुए उपद्रव व आगजनी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कर्ण ने बताया, बुधवार चार दिसंबर की रात साढ़े दस बजे साहिबगंज स्थित जयप्रकाश लॉज से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी जमकर पिटाई भी की। इसमें उसका एक कान सुन पड़ गया है। उसी लॉज के चंदन ने कहा, उसको रास्ते में पुलिस ने पकड़ा। तब से उसकी बाइक व मोबाइल भी गायब है। रोहित को भी पुलिस ने लॉज से उठाया और खूब पिटाई की।

नाथनगर, नूरपुर इंटर स्कूल के छात्र नवल के कहा, ट्यूशन पढ़कर सराय से घर लौटते वक्त पुलिस ने उसे उठा लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के वक्त एक वैसे छात्र की भी पिटाई कि जिसके एक हाथ में स्टील लगा है। एक साल पूर्व सड़क हादसे में प्रभाष चंद्र का दाहिना हाथ टूट गया था।

परबत्ती का रवि कुमार शौच करने गया था। छात्रों को खदेड़ती पुलिस को देख वह भी भागा। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। रवि के पिता सियाराम मंडल व मां विमला देवी के मुताबिक रवि 15 साल का है। मगर, पुलिस ने प्राथमिकी में उसकी उम्र बढ़ा दी है। वैसा खगड़िया निवासी मिथिलेश शरण ने कहा, उसका बेटा नीलमणि पार्ट-टू का अंकपत्र लेने विश्वविद्यालय आया था। पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। पुलिस की पिटाई से वह भी जख्मी है।

-------------

छात्रों का पुलिस पर आरोप

-छात्रों के साथ उग्रवादी जैसा व्यवहार कर रही थी पुलिस

-उग्रवादी घोषित कर गोली मारने तक की पुलिस ने दी धमकी

-जख्मी छात्रों का नहीं कराया इलाज

-24 घंटे में एक बार मिला खाना

-उम्र में भी छल, 16-17 की जगह प्राथमिकी में लिखा गया 19-21

-वकालतनामा पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रति छात्र 10 रुपये मांगे गए

-रिकूजिशन पर हस्ताक्षर करने से छात्रों ने किया इन्कार

-----------------

कोट :-

छात्रों को थाने में काफी सहूलियत दी गई। न तो सख्ती की गई और न ही कोई धमकी दी गई। अभिभावकों से भी छात्रों को मिलने दिया गया।

महेश्वर राय, सबौर थानाध्यक्ष

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.