Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे वेण्डर हाकर्स का पुलिस दमन के खिलाफ धरना

By Edited By: Updated: Fri, 29 Aug 2014 09:44 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, आरा :

पुलिस प्रशासन की कथित दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ रेलगाड़ियों में अपना सामान बेचकर रोजी-रोटी चलाने वाले रेलवे वेण्डर हाकरों ने अपनी छह सूत्री मांगों के समर्थन में स्थानीय रेलवे परिसर में शुक्रवार को धरना दिया और स्टेशन मास्टर के मार्फत मांग पत्र रेल प्रशासन एवं रेल मंत्रालय को भेजा। धरनास्थल पर बड़ी संख्या में जुटे हाकरों को संबोधित करते हुये रेलवे वेण्डर हाकर्स यूनियन (एक्टू), पटना-बक्सर रेलखंड इकाई के अध्यक्ष धीरज कुमार गुप्ता एवं सचिव धर्म सिंह ने कहा कि जीविका हासिल करने का संवैधानिक अधिकार होने बावजूद रेलवे अधिनियम का धौंस जमाकर पुलिस प्रशासन द्वारा भेण्डरों को परेशान किया जाता है। हाकर्स पर मुकदमा लादकर भेजना अथवा बेटिकट यात्रा के आरोप में जुर्माना की वसूली आदि प्रताड़ना की अनेकों घटनाएं है। उन्होंने मांग किया कि वेण्डरों से न्यूनतम राशि लेकर लायसेंस देने, जीविकोपार्जन के लिये भेण्डर नीति (केन्द्र सरकार) के तहत सुविधाएं देने, पुलिस घटनाओं पर रोक लगाने, असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के तहत 60 वर्ष उम्र होने पर 3 हजार रुपया मासिक पेंशन आदि लागू करने की सरकार से अपील की। अन्य प्रमुख वक्ताओं में एक्टू के राज्य महासचिव आर.एन.ठाकुर, उपाध्यक्ष यदुनंदन चौधरी, रिक्शा-ठेला-टमटम चालक संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद, भाकपा माले नेता दिलराज प्रीतम एवं राजू यादव के अलावे वेण्डरों आदि ने मांगों को न्यायपूर्ण एवं जायज कहा तथा मांगे पूरी होने तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्णय लिया।