वेतन नहीं मिलने पर जेल के सिपाहियों ने की भूख हड़ताल
भोजपुर। वेतन बंद होने से नाराज आरा मंडल कारा के सिपाहीं गुरूवार की सुबह से ही भूख ह
By Edited By: Updated: Fri, 18 Mar 2016 10:59 AM (IST)
भोजपुर। वेतन बंद होने से नाराज आरा मंडल कारा के सिपाहीं गुरूवार की सुबह से ही भूख हड़ताल पर चले गए थे। इस दौरान दर्जनभर सिपाहियों ने मंडलकार के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों के समर्थन में सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। वहीं अन्य सिपाही ड्यूटी के दौरान भी भूख हड़ताल पर थे। बता दें कि मंडल कारा, आरा में लगभग 45 सिपाही कार्यरत है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरवरी 2016 से मंडलकारा के किसी कर्मचारी तक को वेतन नहीं मिला है। वहीं विगत वर्ष अगस्त से नवंबर माह के बीच भर्ती हुए लगभग आधा दर्जन नए सिपाहियों का तो अब तक वेतन मिलना शुरू तक नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार सिपाहियों ने लंबित वेतन का भुगतान करने के लिए जेल प्रशासन से कई बार गुहार भी लगाई थी।बावजूद इसके होली जैसा महत्वपूर्ण त्योहार करीब होने के बाद भी सिपाहियों का वेतन अब तक लंबित है। इसी बात से नाराज सिपाही गुरूवार की सुबह से ही भूख हड़ताल पर चले गए थे। इधर सिपाहियों के भूख हड़ताल को जेल में बंद कई बंदियों ने भी समर्थन किया है। बंदियों में माले नेता मनोज मंजिल, किसान नेता चंद्रधन राय एवं शंकर आदि बंदियों ने सिपाहियों की मांगों को जायज बताते हुए जिलाधिकारी, भोजपुर, जेल आईजी एवं कारा मंत्री से तुरत इस मामले में पहल कर जेल के सभी सिपाहियों का वेतन शीघ्र दिलाने की मांग की है। बंदियों ने शीघ्र वेतन भुगतान नहीं किए जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
------------------------------------------------------- जेलर के आश्वासन पर सिपाहियों ने तोड़ी भूख हड़ताल
आरा: लंबित वेतन की मांग को ले भूख हड़ताल पर गए सिपाहियों ने आरा मंडल कारा के जेलर मृत्युंजय कुमार द्वारा शीघ्र वेतन भुगतान का आश्वासन दिए जाने पर गुरूवार की दोपहर 12 बजे भूख हड़ताल तोड़ दिया। जेलर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सिपाहियों के वेतन भुगतान हेतु वरीय पदाधिकारियों को पहले से सूचना दी जा चुकी है। वेतन भुगतान की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पदाधिकारियों का आदेश मिलते ही सभी सिपाहियों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकि कमियों के कारण नए सिपाहियों का वेतन लंबित था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। शीघ्र ही सिपाहियों समेत जेल के सभी कर्मचारियों का भी वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। जेलर ने बताया कि फरवरी 2016 से जेल के सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों तक को वेतन नहीं मिला है। बता दें कि आरा मंडल कारा के कारा अधीक्षक का निलंबन होने के बाद अभी तक नए अधीक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है। इस वजह से भी जेल के सिपाहियों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान की समस्या पैदा हो गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।