एक दर्जन बकायेदारों की कटी बिजली
By Edited By: Updated: Thu, 28 Nov 2013 09:10 PM (IST)
नगर संवाददाता, बक्सर : जिलाधिकारी विनोद कुमार गुंजियाल के निर्देश पर बिजली बकायेदारों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गुरूवार को विभाग ने शहरी क्षेत्र से ही तकरीबन ढ़ाई लाख रूपये की वसूली की है। वहीं, लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर उनके बिजली कनेक्शन काट दिया।
जाहिर हो कि यह अभियान विभाग ने गत एक सप्ताह से छेड़े हुए है। जहां राजस्व की उगाही में विभाग को सफलता मिल रही है। वहीं, अवैध भार से भी मुक्ति मिली है। गुरूवार को ही ले तो केवल शहर के पूर्वी सेक्टर से ही विभाग ने एक लाख 53 हजार रूपये बकाये के मद में राशि की वसूली की है। वहीं, छह लोगों द्वारा बकाये राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर उनके बिजली कनेक्शन विच्छेद कर दिये हैं। जिनमें गोला बाजार के राजेंद्र नाथ मिश्रा, देवेंद्र कुमार चौधरी, नया चौक के उत्तम कुमार मदनवाल, भोलानाथ हलवाई, पन्ना देवी व पुराना चौक के भिखारी राम सोनार के नाम शामिल हैं। इन पर विभाग के क्रमश: 52,912, 41,784, 31,804, 24,341 व 1,08,733 रूपये बकाया हैं। साथ ही पदाधिकारियों ने यह भी चेताया कि यदि अवैध ढंग से बिजली जलाई तो विद्युत अधिनियम के तहत दंडानात्मक कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। उधर, शहर के पश्चिमी क्षेत्र में चले इस अभियान के तहत लगभग एक लाख रूपये की जहां वसूली की। वहीं, बकाया की राशि चुकता नहीं किये जाने पर आठ लोगों के बिजली के कनेक्शन भी काटे दिये हैं। इस बाबत पदाधिकारियों ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर दस हजार रूपये से अधिक का बकाया है वे तत्काल इसका भुगतान विभाग में कर दें।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।