Move to Jagran APP

रसोई गैस की सब्सिडी में आधार का पेंच

बक्सर। अनुमंडल के सभी गैस एजेंसियों द्वारा यह नोटिस जारी कर दिया गया है कि नये सिरे से आधार

By Edited By: Updated: Thu, 03 Mar 2016 05:26 PM (IST)
Hero Image

बक्सर। अनुमंडल के सभी गैस एजेंसियों द्वारा यह नोटिस जारी कर दिया गया है कि नये सिरे से आधार कार्ड अविलंब जमा नहीं करने वाले उपभोक्­ताओं को गैस सब्­सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। मगर, तकरीबन सतर प्रतिशत उपभोक्­ता आज भी ऐसे हैं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है।

इस संबंध में सुनील राय, नीरु देवी, सुरेन्­द्र पाण्­डेय, हरेन्­द्र यादव, अजय प्रसाद, मनोज केशरी, प्रवीणदेव ¨सह, वाचस्­पति मिश्र सहित कई अन्­य उपभोक्­ताओं ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रशासन द्वारा नामित भिन्­न-भिन्­न ऐजेंसियों द्वारा आम जनता से सारी प्रक्रिया पूरा करा लिया गया। लेकिन, महीनों बाद भी उसका वितरण संभव नहीं हो सका। ऐसी स्थिति में उपभोक्­ताओं को आधार कार्ड के लिए गैस सब्सिडी से वंचित रखना न्­यायोचित प्रतीत नहीं होता। बहरहाल, इस मामले में जब एचपी गैस एजेंसी डुमरी के संचालक प्रेमसागर कुंवर से संपर्क किया गया तो उन्­होंने बताया कि हमलोग विभागीय निर्देश मानने को बाध्­य है। इसके तहत उपभोक्­ताओं को अविलंब आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य है, अन्­यथा उपभोक्­ताओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्­सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।