Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आम लोगों को भी मिलेगा रेलवे का सामुदायिक भवन

By Edited By: Updated: Tue, 01 Apr 2014 06:19 PM (IST)
Hero Image

- बुकिंग दर का हुआ निर्धारण

दरभंगा : रेलवे का सामुदायिक भवन सिर्फ रेलकर्मियों के लिए ही नहीं, आम लोगों के लिए भी होगा। दरभंगा जंक्शन यार्ड स्थित सामुदायिक भवन अब आम लोगों को भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर महकमे ने हरी झंडी दे दी है। लोग मांगलिक कार्यक्रमों को लेकर भवन को बुक करा सकेंगे। इससे पूर्व यह भवन रेल कर्मियों को ही मुहैया कराने का प्रावधान था। बता दें कि पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने सामुदायिक भवन के उद्घाटन के दौरान इसे आम लोगों को भी जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराने का संकेत दिया था। इसी आलोक में समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम एमएआई हुमायूं ने स्थानीय अधिकारी को पत्र भेज कर इसकी मंजूरी दे दी है। डीसीएम के पत्र के मुताबिक कार्यरत व सेवानिवृत रेलकर्मियों के आश्रितों के लिए आयोजित कार्यक्रमों के लिए बुकिंग दर तीन हजार रुपये व कर्मियों के संबंधी के लिए पांच हजार तथा आम लोगों के लिए पंद्रह हजार रुपये तय किए गए हैं। इसके अलावा सफाई और विद्युत के लिए पांच सौ रुपये व जमानत के तौर पर दो हजार रुपये निर्धारित है। सीएचआइ एनके दास ने बताया कि मांगलिक कार्य में कोई उपयुक्त जगह नहीं मिलने से काफी कठिनाई होती है। इसे देखते हुए इस भवन को आम लोगों को भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

------------------

प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव

-----------------

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें