Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हावड़ा-रक्सौल के बीच स्पेशल साप्ताहिक जनसधारण ट्रेन

दरभंगा, संस : रेलवे ने दिवाली व छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए हावड़ा-रक्सौल के बीच स

By Edited By: Updated: Tue, 21 Oct 2014 02:55 AM (IST)
Hero Image

दरभंगा, संस : रेलवे ने दिवाली व छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए हावड़ा-रक्सौल के बीच स्पेशल साप्ताहिक जनसाधारण ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन सं. 03043 का हावड़ा से 23 अक्टूबर से परिचालन होगा। 30 अक्टूबर, 6 व 13 नवंबर को कुल चार ट्रिप लगाएगी। यह हावड़ा से 22.50 बजे प्रस्थान कर दरभंगा से 11.05 बजे रवाना होकर रक्सौल 16.05 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल से 19.45 बजे चल कर 23.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी और हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। इसका परिचालन 24, 31 अक्टूबर व 7, 14 नवंबर को होगा। इस ट्रेन में दो ब्रेक वान, 13 सामान्य सहित 15 कोच को शामिल किया गया है। वहीं यशवंतपुर से जयनगर के लिए ट्रेन संख्या 02697 का परिचालन मंगलवार को बतौर प्रीमीयम स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जाएगा। यशवंतपुर से यह 20.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह बुधवार को 21.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसके बाद जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी। जयनगर से ट्रेन संख्या 02698 शुक्रवार को 8.30 बजे यशवंतपुर के लिए प्रस्थान करेगी। यह दरभंगा 10 बजे पहुंचेगी।

-----------------------

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें