हाइकोर्ट के निर्णय से विवि में होगा बेहतर कार्य : कीर्ति
दरभंगा। सांसद कीर्ति आजाद ने लनामिविवि के वीसी प्रो. साकेत कुशवाहा की कार्यशैली व संस्कृति की प्र
दरभंगा। सांसद कीर्ति आजाद ने लनामिविवि के वीसी प्रो. साकेत कुशवाहा की कार्यशैली व संस्कृति की प्रशंसा की है। नियुक्ति मामले में हाइकोर्ट का निर्णय वीसी के पक्ष में आने के बाद सांसद आजाद ने प्रेस बयान जारी कर संतोष जताया है। उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से ईमानदार व्यक्ति बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। वीसी ने विवि की कार्य संस्कृति में पारदर्शिता को लेकर दो वर्षों में माहौल बनाया है। वीसी ने बेहतर शैक्षणिक गुणवत्ता बनाने की दिशा में काफी प्रयत्न किया है। शेक्षणिक सत्र नियमित करने व कालेजों में नैक मूल्यांकन कराने के लिए वीसी सक्रिय है। इनके समय में ही इस विवि को नैक मूलयांकन में बी ग्रेड मिला है। रूसा के तहत विवि को 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। सांसद ने कहा है कि उनकी मांग पर यूजीसी महिला छात्रावास में अनियमितता की जांच करा रही है। वीसी 39 कालेजों में होनेवाली इस जांच में यूजीसी की टीम को अपेक्षित सहयोग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश बुद्धिजीवी विचार मंच ने वीसी की डिग्री को हाइकोर्ट की मान्यता देने प्रसन्नता जताई है। मंच के संयोजक विष्णु देव यादव ने वीसी को बधाई दी है।