चीनी मील अपन अधिकार आंदोलन का होगा श्रीगणेश
दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक रविवार को हुई। इसमें मौजूद छात्र नेताओं ने मिथिलावासियों से आ
दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक रविवार को हुई। इसमें मौजूद छात्र नेताओं ने मिथिलावासियों से आह्वान किया कि मैथिली जन भरु हुंकार, चीनी मिल अपन अधिकार के तहत आंदोलन में सभी सहयोग हैं। एमएसयू की समीक्षात्मक इस बैठक में आंदोलन से पहले मिथिला में जन जागरण करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि मिथिला क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सिर्फ चीनी मील खोलकर किया जा सकता है। इस क्षेत्र में गन्ना ही प्रमुख नगदी फसल है। चीनी मील नहीं रहने से किसान इसकी खेती नही करते। दूसरी ओर जो किसान खेती करते है उनको भी औन-पौन दाम में उसे बेचना पड़ता है। मिथिलांचल की आर्थिक समृद्धि एक मात्र चीनी मील से ही संभव है। इसके लिए आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। मौके पर अजय कुमार, आशुतोष राज, विमल मैथिल, अजीत कुमार झा, निकिता गुप्ता, सौरभ, लक्ष्मण कुमार, शुभम झा ओम, विकास, विद्याभूषण राय, सागर आदि ने विचार रखे।
---------------