जनकपुर कांड की निंदा, शोकसभा
By Edited By: Updated: Wed, 02 May 2012 06:38 PM (IST)
केवटी, निप्र : जानकी नवमी के अवसर पर अलग मिथिला राज्य की मांग को लेकर विगत सोमवार को जनकपुर में धरना दे रहे लोगों पर हमले की पिण्डारूच सांस्कृतिक परिषद ने निंदा करते हुए इस हमले में शहीद हुए धरनार्थियों के प्रति बुधवार को एक शोकसभा आयोजित की। पूर्व सरपंच शिव कांत झा की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा को संबोधित करते हुए परिषद के सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि यह हमला कायराना है। उन्होंने कहा कि भारत व नेपाल देश का मैथिल समाज अब पूरे संकल्प के साथ अलग मिथिला राज्य के लिए आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर आनंद झा, प्रियनाथ चौधरी, फेकन राउत, राजीव चौधरी, भुवन कुमार आदि मौजूद थे।सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के दिवंगत आत्मा की शांति हुई श्रद्धांजलि दी गयी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com परआपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।