Move to Jagran APP

बिहार को मिलेगा एक और एम्स, गुजरात-हिमाचल में चुनाव जीतेगी भाजपा: अश्विनी चौबे

भाजपा नेता और केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में एक और एम्‍स की स्‍थापना की जायेगी ताकि यहां के लोगों को इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।

By Ravi RanjanEdited By: Updated: Fri, 03 Nov 2017 10:54 PM (IST)
बिहार को मिलेगा एक और एम्स, गुजरात-हिमाचल में चुनाव जीतेगी भाजपा: अश्विनी चौबे
दरभंगा [जेएनएन]। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार को एक और एम्स मिलेगा। सूबे के सभी मेडिकल कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से एम्स जैसी सुविधाएं बहाल की जाएगी। डीएमसीएच को उत्कृष्ट अस्पताल बनाया जाएगा। ताकि मिथिलांचल के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। वे शुक्रवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सभा भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि डीएमसीएच में 150 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशलियटी अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। मई 2018 से यह अस्पताल काम करने लगेगा। इसके बन जाने से डीएमसीएच में 210 बेडों की बढ़ोतरी होगी। 40 आइसीयू व 10 एनआइसीयू काम करने लगेंगे। 8 नए ऑपरेशन थियेटरों का निर्माण होगा।

इसके अलावा बेहतर स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं यहां बहाल की जाएंगी। ताकि मिथिलांचल के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। इस सुपर स्पेशलियटी अस्पताल के लिए डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बहाली राज्य सरकार को करनी है। इस अस्पताल के बन जाने से मिथिलांचल के तीन करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। डीएमसीए में कैंसर यूनिट खोलने के लिए 45 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

दिल्ली एम्स की तर्ज पर बनेगा पटना एम्स

मंत्री ने कहा कि पटना एम्स में दिल्ली एम्स जैसी सुविधा बहाल की जाएगी। फिलहाल 20 विभाग काम कर रहे हैं। भविष्य में 8 और विभाग के काम करने की योजना है। इस दिशा में कार्रवाई चल रही है।  यहां इमरजेंसी सेवा बहाल करने की भी योजना है।

मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे सुपर स्पेशलियटी अस्पताल

बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेलियटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुरूप फेज 4 में भागलपुर, पटना व गया मेडिकल कॉलेजों में 200- 200 करोड़ की लागत से सुपर स्पेलियटी अस्पताल का निर्माण होगा। साथ ही सभी मेडिकल कॉलेजों में एम्स जैसी सुविधा बहाल होगी।

2022 तक बेहतर मेडिकल सुविधा देने का लक्ष्य

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2022 तक पूरे देश में बेहतर मेडिकल सुविधा देने का लक्ष्य है। इसके तहत एमबीबीएस में 68 हजार एवं एमडी व एमएस में 33 हजार सीटों की बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय समग्र स्वास्थ्य नीति के तहत आयुष चिकित्सा व योग को बढावा देने का लक्ष्य है। आयुष चिकित्सकों की बड़े पैमाने पर बहाली होगी।

गुजरात व हिमाचल में भाजपा की शानदार जीत

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में भाजपा शीर्ष की ओर जा रही है। गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत होगी। हार्दिक पटेल से हाथ मिलाने के बावजूद कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस अस्तित्व विहीन होती जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस में विधायक संजय सरावगी, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, अशोक कुमार यादव, मिश्री लाल यादव, कन्हैया चौधरी, अमरेश झा आदि थे।
 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।