लनामिविवि में शैक्षणिक अराजकता
मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा के प्रांगण में संगठन विस्तार हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया।
दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा के प्रांगण में संगठन विस्तार हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बेनीपुर की विभिन्न पंचायतों तथा महाविद्यालय में संगठन का विस्तार किया गया। नवादा ,बेलौन,सुसारी,मझौडा ,लवानी,मकरमपुर,अंटौर,बलहा,रमौली पंचायत में सदस्यता प्रभारी और सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। बहेड़ा महाविद्यालय बहेड़ा और जेएन कॉलेज नेहरा में कॉलेज प्रभारी के रूप में हितेष झा और सुदर्शन ठाकुर को महाविद्यालय के प्रभारी बनाया गया। बैठक का नेतृत्व बेनीपुर संगठन प्रभारी प्रभाकर झा ने किया। बैठक में अध्यक्ष सागर नवदिया ने कहा कि अब जरूरत है कि संगठन मिथिला के गांव-गांव तक बढ़े,जमीनी स्तर पर काम हो ।उन्होंने 15 नवंबर को एलएनएमयू में होने वाले विशाल आंदोलन में भारी से भारी संख्या में बेनीपुर के छात्रों की भागदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। सागर नवदिया ने कहा कि एलएनएमयू में शैक्षणिक अराजकता फैली हुई है। वर्ग संचालन ठप है। जिसके खिलाफ अब प्रतिकार जरूरी है। विश्वविद्यालय सचिव जय प्रकाश झा ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड कर रहा है। रिजल्ट समय पर नहीं आता है न ही समय पर परीक्षा होती है। बहेड़ा महाविद्यालय की हालात बद से बदतर होती जा रही है। जिसके खिलाफ अब प्रतिकार जरूरी है,। उन्होंने कहा कि इसका जवाब 15 नवंबर को एलएनएमयू में छात्रों की भीड़ देगी। संगठन मंत्री अमित ठाकुर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी। नवनियुक्त पदाधिकारी में प्रदीप झा,श्रबन झा,अजय ठाकुर,विकास कुमार,कुंदन झा,मुकेश झा,मनीष झा,श्याम आदि थे।