Move to Jagran APP

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने किया प्रदर्शन

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अपनी शक्ति का एहसास कराया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 16 Nov 2017 01:01 AM (IST)
मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने किया प्रदर्शन

दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अपनी शक्ति का एहसास कराया। लहरियासराय से लेकर विश्वविद्यालय तक भारी संख्या में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बैल गाड़ी से लेकर दो व चार चक्के के वाहन पर ढोल् व झाल बजाते तथा नारे लगातं हुए भारी संख्या में छात्र विवि पहुंचे थे। 11 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र नेताओं को विवि प्रशासन ने जून 2018 तक शैक्षणिक सत्र नियमित होने के बाद छात्र संघ का चुनाव कराने का आश्वासन दिया। प्रभारी कुलसचिव सह महाविद्यालय निरीक्षक कला व वाणिज्य डॉ. कृष्ण चंद्र ¨सह ने बताया कि वार्ता करने आए छात्र प्रतिनिधियों को वीसी प्रो. सुरेंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि उनकी सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। वार्ता के दौरान प्रोवीसी प्रो. जय गोपाल, कुलानुशासक डॉ. अजय नाथ झा, उप कुलानुशासक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सुमन, परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानंद यादव, डीआर टू डॉ. एके ¨सह, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. भोला चौरसिया, विकास पदाधिकारी डॉ. केके साहु आदि मौजूद थे। वहीं वार्ता से पहले यूनियन की सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन मैथिली ने कहा कि अपनी एक 11 सूत्री मांगों को लेकर के अपनी शक्ति का एहसास विश्वविद्यालय प्रशासन को कराया है। अगर उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो आगे इससे भी जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर कॉलेज अध्यक्ष प्रियंका मिश्रा प्रियंका मिश्रा, प्रसून चौधरी, राघवेंद्र रमण, अविनाश भारद्वाज, सागर नवादिया, नीतीश कर्ण, रणधीर झा, विद्याभूषण राय, गोपाल चौधरी, शंभू झा, नीरज, शेखर, अंकित राय, मृत्युंजय ठाकुर, अनुपम झा, नूतन मिश्रा, निविता गुप्ता, अंकित झा, बालकृष्ण, अमन, अमित ठाकुर, संतोष यादव, राशिद अंसारी, शहनवाज अहमद, मनोहर झा ,राकेश चौधरी, आशीष कश्यप आदि ने विचार रखे।

इनकी मांगे : कॉलेज व विश्वविद्यालय में हो वाई.फाई की सुविधा। सत्र व वर्ग का नियमित हो संचालन। डिग्री की परीक्षा का रोड मैप हो दिसंबर तक जारी। कॉलेज में लाइब्रेरी का हो कंप्यूटरीकृत। छात्र संघ का तत्काल हो चुनाव। सारे कॉलेजों में हो शौचालय व पानी की पूर्ण व्यवस्था। स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट हर हाल में 30 जून तक हो जारी। छात्रों से अवैध वसूली हो बंद। एलएनएमयू को मिले केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा आदि।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।