Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

प्लेटफार्म नंबर दो पर खुलेगा यूटीएस काउंटर

By Edited By: Updated: Thu, 26 Dec 2013 06:17 PM (IST)
Hero Image

मोतिहारी, निज प्रतिनिधि : समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक बीएस डोगरे ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गुरुवार की सुबह बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का जायजा लिया। श्री डोगरे बाल्मिकीनगर स्टेशन के समीप मदनपुर रेल फाटक के समीप सवारी ट्रेन से ट्रक के बीच हुई टक्कर की जांच के लिए जाने के क्रम में यहां उतरे थे। एडीआरएम श्री डोगरे ने सबसे रेल फाटक संख्या-160 का निरीक्षण कर सिग्नल विभाग के अधिकारियों को सेफ्टी से संबंधित निर्देश दिया। जबकि वहां से लौटने के क्रम में प्लेटफार्म नंबर-एक पर आरपीएफ पोस्ट के समीप रेल ट्रैक पर जल-जमाव देख नाराजगी जताते हुए एईएन को उसे ठीक कराने की हिदायत दी। जबकि प्लेटफार्म नंबर-दो के बाहरी परिसर में अवैध ढंग से सजी दुकानें देख भड़क गये, और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई, और उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। जबकि स्टेशन भवन पर डिस्प्ले बोर्ड बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। वहीं प्लेटफार्म नंबर दो पर यूटीएस काउंटर की जानकारी ली तथा इस पर यात्री सुविधा के लिए यूटीएस काउंटर खोलने की व्यवस्था कराने की बात कही। इसके अलावा पीआरएस, यूटीएस, पार्सल, एएसएम कार्यालय का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद रेल कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक दिलीप कुमार, डीओएम अनिल कुमार, डीईएन टू अमित कुमार, एईएन मनोज कुमार, वरीष्ट इंजीनियर फरहान हासमी, आइओडब्ल्यू ओमप्रकाश सिंह, पीडब्ल्यूआई विनीत कुमार, एसएस नरेन्द्र कुमार, सफाई निरीक्षक प्रदीप नारायण सीएस आरके राय, वीएन सिन्हा, जेई विद्युत राजेश कुमार, स्टेशन मास्टर खुर्शीद एकबाल मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें