Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अक्टूबर से रक्सौल-नरकटियागंज के बीच ट्रेन का परिचालन

रक्सौल-नरकटियागंज के बीच ट्रेनों का परिचालन आगामी अक्टूबर माह में शुरू होने की संभावना है।

By Edited By: Updated: Thu, 21 Jul 2016 01:24 AM (IST)
Hero Image

मोतिहारी। रक्सौल-नरकटियागंज के बीच ट्रेनों का परिचालन आगामी अक्टूबर माह में शुरू होने की संभावना है। उक्त बातें सीनियर डीविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर रूपेश कुमार ने बुधवार को आमान परिवर्तन कार्य के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन में इस रेल खंड में पुल बड़ी समस्या है। लगभग 42 छोटे-बड़े पुल है। जिसमें लगभग दो बड़े व दो छोटे पुल का निर्माण कार्य अधूरा है। इसे हर हाल में आगामी अक्टूबर माह के पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। आमान परिवर्तन कार्य के निरीक्षण के बाद स्टेशन मास्टर कार्यालय में लगे पैनल बोर्ड को देखा। ऑन ड्यूटी सहायक स्टेशन मास्टर को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय पैनल को बारिकी से ऑपरेट करे। अन्यथा छोटी सी भूल से ट्रेन व मालगाड़ियां पटरी से उतर जाएगी। साथ ही कहा कि नेपाल के व्यवसायियों की सुविधा के लिए मालगोदाम 24 घंटे खुला रहने की बात कही। इसके लिए उन्होंने कस्टम व आईसीपी के अधिकारियों से बात करने को कहा। मौके पर स्टेशन प्रबंधक पीएनपी श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूआई प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें