Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जैसलमेर-हावड़ा एक्स. में हजारों की चोरी

- गया जंक्शन के ट्रेन पहुंचने से पहले रेल पुलिस को मिली जानकारी - मुगलसराय स्टेशन के बाद नींद खुली

By Edited By: Updated: Sat, 29 Nov 2014 10:08 AM (IST)
Hero Image

- गया जंक्शन के ट्रेन पहुंचने से पहले रेल पुलिस को मिली जानकारी

- मुगलसराय स्टेशन के बाद नींद खुली तो पीड़िता को पता चला

-------------------

गया, जागरण संवाददाता: जैसलमेर से हावड़ा जाने वाली 12372 डाउन जैसलमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री राधा तोदी के पास रहे पर्स से 30 हजार रुपये नकद सहित हजारों रुपये जेवरात को अज्ञात अपराधियों ने चुरा लिया। पीड़िता को उस वक्त घटना के बारे में पता चला। रात तीन बजे के आसपास जब नींद खुली। उस वक्त ट्रेन मुगलसराय स्टेशन को छोड़ चुकी थी। इस घटना की सूचना रेल थाना को मिली। शुक्रवार की सुबह जब ट्रेन गया जंक्शन पहुंची तो रेल थाना के सअनि तसलीमउद्दीन खां पीड़िता से घटना के संबंध में पूछताछ करने पहुंचे। बताया गया कि महिला के पास रहे पर्स को अज्ञात अपराधियों ने काटकर उसमें रहे नकद व जेवरात उड़ा लिया। बताया जाता है कि पूछताछ के क्रम में ही ट्रेन गया जंक्शन से खुल गई। श्री खां ने पीड़िता व उनके पति कामता तोदी से कहा कि वे अपना बयान हावड़ा पहुंचने पर रेल थाना में दर्ज करा देंगे। मालूम हो कि पिछले दिन यहां निरीक्षक को पहुंचे अपर रेल पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने चलती ट्रेन में बढ़ते अपराध की घटना पर चिंता व्यक्त की थी।