Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दो महीने से रेलवे के एरिया आफिसर का पद रिक्त

गया, जागरण संवाददाता: गया जंक्शन जैसे अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन के एरिया आफिसर का पद पिछले दो माह

By Edited By: Updated: Sun, 30 Nov 2014 10:50 PM (IST)
Hero Image

गया, जागरण संवाददाता: गया जंक्शन जैसे अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन के एरिया आफिसर का पद पिछले दो माह से रिक्त है। इस पद पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय स्तर से किसी रेल कर्मचारी की पदस्थापना नहीं की जा सकी है। क्षेत्रीय अधिकारी का पद प्रशासनिक व ट्रेन परिचालन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना गया है। गया जंक्शन पर यह पद पहले नहीं हुआ करता था। लेकिन एरिया आफिसर का पद सृजित करते हुए सबसे पहले इस पर आइआइआरएस संजय कुमार की पदस्थापना की गई थी। सूत्रों का कहना है कि इन दिनों गया-मानपुर रेलखंड सहित गया-मुगलसराय रेलखंड के कई स्टेशनों के परिचालन विभाग के कर्मचारियों को अपनी अपनी छोटी सी विभागीय समस्याओं को लेकर मुगलसराय रेल मंडल मुख्यालय की ओर रुख करना पड़ रहा है। वहीं ट्रेन परिचालन से संबंधित विभिन्न कार्यो को लेकर कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। बता दें कि 30 सितंबर को एरिया आफिसर के पद से आरएन मुखर्जी सेवानिवृत्त हुए थे। इनके सेवानिवृत्ति के दो महीने पूरे हो गए। लेकिन यह पद फिलहाल रिक्त है।