कल से बदल जाएगी यातायात व्यवस्था
गया। पांच सितंबर से पितृपक्ष मेला महासंगम को लेकर कई मार्ग को वन वे कर दिया गया है। बस पड़ाव व परि
By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Sep 2017 01:00 AM (IST)
गया। पांच सितंबर से पितृपक्ष मेला महासंगम को लेकर कई मार्ग को वन वे कर दिया गया है। बस पड़ाव व परिचालन के लिए भी मार्ग निर्धारित किए गए हैं। नई व्यवस्था पांच सितंबर से लागू हो जाएगी। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।
---- बस व अन्य वाहनों की पार्किंग
सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड, चंदौती बाजार समिति, केंदूई सूर्य मंदिर परिसर में सिर्फ बसों के लिए पार्किंग है। प्रेतशिला पहाड़तली, आईटीआई, पॉलीटेक्निक परिसर में बस व छोटे वाहनों की पार्किंग होगी। छोटे वाहन संक्रामक अस्पताल के खाली परिसर, पंचायती अखाड़ा स्थित रेलवे अंडरपास से सटे पूरब भाग में पार्क होंगे। ---------------
मेला क्षेत्र के आसपास छोटे वाहनों का परिचालन चांदचौरा पूर्वी चौराहा एवं बंगाली आश्रम से विष्णुपद मंदिर की ओर से जाने वाले मार्गों पर एसडीओ सदर से अनुमति प्राप्त पासधारी वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेला क्षेत्र से संबद्ध मार्गों पर बड़े वाहनों का परिचालन व वाहन पार्किंग पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगा। ------------ इन मार्गों पर रहेगा वन-वे -दिग्घी तालाब के दक्षिणी पूर्वी भाग में कोयरीबाड़ी पूर्वी मोड़-टिल्हा धर्मशाला पूर्वी भाग-चांदचौरा पूर्वी चौक-चांदचौरा पश्चिमी चौक-राजेंद्र आश्रम रोड-आईएमए रोड वन वे रहेगा। -जीबी रोड में पीरमंसूर चौक से पिलग्रिम अस्पताल मोड़ तक सिर्फ पटना उतर जाने के लिए खुला रहेगा। -मानपुर पुराना पुल मोड़ से किरण सिनेमा-टावर चौक-रमना रोड, मित्तल मोजाइक-पीरमंसूर चौक तक मार्ग केवल पटना उतर की ओर से आने के लिए खुला रहेगा। -रेलवे स्टेशन की ओर से स्वराजपुरी रोड आने के लिए बाटा मोड़ खुला रहेगा। -बोधगया, मंगलागौरी की ओर से शहमीर तकिया की ओर वाहन जा सकेंगे। -शहमीर तकिया से गोदावरी होकर मंगलागौरी की ओर वाहन सीधे नहीं जाएंगे। -शहमीर तकिया से मंगलागौरी बोधगया की ओर जाने का मार्ग- शहमीर तकिया चौक-चांदचौरा, पश्चिमी चौक, नारायण मोड़- बंगाली आश्रम-ब्रह्मासत तालाब के दक्षिण भाग अवस्थित संपर्क मार्ग से मंगलागौरी की ओर वाहन जा सकता है। -गेवाल बिगहा से शहमीर तकिया तक वाहनों का आना-जाना होगा। ------------- शहर में भारी वाहनों के प्रवेश करने का समय निर्धारित प्रात: 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक शहर में किसी भी मार्ग पर मेला ¨रग बस व स्थानीय बसों को छोड़कर अन्य बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। -रात्रि 11 बजे से प्रात: 3 बजे तक बड़े वाहन (ट्रक व बस) का गया शहर में परिचालन रामशिला चौक-बागेश्वरी गुमटी, रेलवे स्टेशन रोड-स्वराजपुरी रोड-गेवाल बिगहा- सिकड़िया मोड़। -पटना से रात्रि में 10 बजे को उक्त निर्धारित मार्ग से शहर में प्रवेश की अनुमति रहेगी। पटना की ओर जाने वाले वाहनों को रात्रि 11 बजे से सिकड़िया मोड़ से प्रवेश करने की अनुमति होगी। -पटना की ओर से आने वाली तीर्थयात्री बसों को विशेष परिस्थितियों में 11 बजे दिन से शाम 3 बजे तक प्रशासनिक देखरेख में पांच वाहन जाने की अनुमति दी गई है। ------ यातायात एवं ट्रैफिक व्यवस्था की इनसे करें शिकायत जिला परिवहन पदाधिकारी- 96316229952 टाउन डीएसपी नगर- 9431800110 पुलिस निरीक्षक यातायात- 9939085896 एसडीओ सदर- 9473191246 पुलिस उपाधीक्षक यातायात- 9939403786
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।