पुस्तकालय के लिए विधान पार्षद देंगे 15 लाख
By Edited By: Updated: Wed, 23 May 2012 08:29 PM (IST)
गोपालगंज, कार्यालय संवाददाता : नगर के उर्दू महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं के बीच पोशाक के लिए एक-एक हजार की राशि का वितरण किया गया। इस दौरान विधान पार्षद सुनील सिंह ने कालेज के पुस्तकालय निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इसके पूर्व बुधवार को विधान निधि से निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि अच्छे शैक्षणिक माहौल से ही छात्रों का समुचित विकास संभव है। उन्होंने कहा कि विद्यालय व कालेजों के विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर विद्यालय के पुस्तकालय निर्माण के लिए भी उन्होंने 15 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि पुस्तकालय बनने से छात्र-छात्राओं की कई समस्याओं का स्थायी समाधान होगा। छात्रा रिफत जक्की ने स्वागत गीत 'मेरी उम्मीदों के दामन में, जरा भर धूल भी रख दें तो नियामत होगी', से विधान पार्षद का स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्य जुल्फेकार अली, रजी अहमद फैजी, मोहम्मद मुस्तफा, दीनानाथ प्रसाद तिवारी, अजहर इमाम खां तथा मतीउर रहमान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।