आज लगेगा लोक अदालत, दो पीठ गठित
गोपालगंज। शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस
By Edited By: Updated: Sat, 09 Apr 2016 11:22 AM (IST)
गोपालगंज। शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में श्रम विभाग के अलावा राजस्व, दीवानी तथा सुलहनीय पारिवारिक विवाद के मामलों का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निबटारा किया जाएगा। लोक अदालत को लेकर कुल दो पीठ का गठन किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से आयोजित इस लोक अदालत में पक्षकारों की उपस्थिति में वादों का निबटारा किया जाएगा। लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद के निबटारे के लिए दो पीठ का गठन किया गया है। न्यायालय के कुटुम्ब न्यायालय कक्ष में गठित किये गये पीठ संख्या एक में अवर न्यायाधीश प्रथम प्रभुनाथ प्रसाद के अलावा न्यायिक दंडाधिकारी देवप्रिय कुमार को तैनात किया गया है। इस पीठ में सुलहनीय पारिवारिक विवाद के अलावा श्रम वाद तथा मांझा, बरौली, सिधवलिया एवं बैकुंठपुर के राजस्व वाद का निबटारा किया जाएगा। इसी प्रकार व्यवहार न्यायालय के सभागार में गठित पीठ संख्या दो में अवर न्यायाधीश पंचम परमानन्द मौर्य एवं अवर न्यायाधीश चतुर्थ विजय कृष्ण को तैनात किया गया है। इस पीठ में सभी न्यायालयों में लंबित दीवानी वाद के अलावा पूर्व वाद एवं गोपालगंज, थावे, हथुआ, कुचायकोट, फुलवरिया, कटेया, भोरे, विजयीपुर तथा पंचदेवरी अंचल के राजस्व वाद का निबटारा किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।