Move to Jagran APP

श्री विधि से करें गेहूं की खेती : डीएम

By Edited By: Updated: Wed, 10 Oct 2012 01:06 AM (IST)

जहानाबाद, जागरण प्रतिनिधि

स्थानीय अब्दुल बारी नगर भवन में मंगलवार को आत्मा जहानाबाद के तत्वावधान में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीएम बाला मुरुगन डी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि खरीफ मौसम की तरह रबी मौसम में भी श्री विधि से गेहूं की खेती, मसूर, चना, मक्का,तिलहन के उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार इस वर्ष रबी महोत्सव 2012 का आयोजन प्रखंडवार दो चरणों में करने जा रही है। विशेष रबी महोत्सव 2012 में कृषकों को दलहन तिलहन एवं उद्यान से संबंधित फसलों से संबंधित अनुदान का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम जहानाबाद प्रखंड में ग्यारह अक्टूबर को शुरु होकर 18 अक्टूबर को हुलासगंज में आयोजित शिविर में संपन्न होगा। जबकि मुख्य रबी महोत्सव 2012 जिसमें श्री विधि से गेहूं की खेती करने पर बल दिया जायेगा। इसे नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित कृषक सलाहकार, विषय वस्तु विशेषज्ञों को पूरी तरह से पारदर्शिता से कार्य करने की हिदायत दी। अगर किसी तरह की गड़बड़ी हुयी तो शामिल व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि रबी महोत्सव 2012 पंक्ति में शक्ति के स्लोगन के साथ शुरु किया जा रहा है। उन्होंने जिले के लक्ष्य पर चर्चा करते हुए कहा कि 2600 एकड़ भूमि पर श्री विधि से गेहूं,मसूर प्रत्यक्षण के लिए 4500 एकड़ तथा चना प्रत्यक्षण के लिए 2500 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे प्रखंडों में लगाने वाले शिविर के माध्यम से किट वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उद्यान पदाधिकारी प्रभु नारायण, मो. अमजद मारुक उप परियोजना निदेशक आत्मा, शालिनी सिंह, क्षेत्र सलाहकार उद्यान कार्यालय जिले के सभी कृषक सलाहकार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी,

एसएमएस यंत्र आपूर्ति कर्ता,बीज आपूर्तिकर्ता एवं उर्वरक आपूर्तिकर्ता उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।