परियोजना के प्रभारी प्रधानाध्यापक बने रामसागर
By Edited By: Updated: Mon, 02 Sep 2013 08:53 PM (IST)
निज प्रतिनिधि, सोनो : इंटरस्तरीय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावकों ने डीइओ से शिकायत की थी कि यहां पठन-पाठन व अनुशासन का माहौल नहीं है। शिकायतों के आलोक में डीइओ बीएन झा ने पिछले दिनों परियोजना विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। लिहाजा प्रशासनिक दृष्टि से वहां किसी वरीय व अनुभवी शिक्षक को प्रभार दिए जाने की आवश्यकता महसूस की गई। इसी के मद्देनजर डीइओ के कार्यालय ज्ञापांक 1935 दिनांक 31.08.2013 के द्वारा राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के वरीय शिक्षक रामसागर प्रसाद सिंह को परियोजना विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राधिकृत किया गया। सोमवार को श्री सिंह ने परियोजना का प्रभार तत्कालीन विद्यालय प्रभारी रंजीत कुमार से ग्रहण किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय, अमरकांत पांडेय, जवाहर लाल सिंह आदि उपस्थित थे।
विद्यालय में चोरी सोनो : उमवि डुब्बा में अज्ञात चोरों ने विद्यालय कक्ष का ताला तोड़कर वहां रखे मिड डे मील योजना में उपयोग होने वाले तकरीबन सभी बर्तनों को चुरा लिया। इस बाबत विद्यालय के प्रभारी निरंजन प्रसाद सिंह का कहना है कि इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारियों को दे दी गई है। विद्यालय में चोरी की घटना के बाद बर्तन के अभाव में मिड डे मील सोमवार को तीसरे दिन भी बंद रहा। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।