Move to Jagran APP

सिमुलतला आवासीय विद्यालय को मिलेगा 25 एकड़ जमीन

जमुई। अब तक 18.5 एकड़ भूमि सिमुलतला आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए भू-मालिकों से मिल चुकी है। आने वाल

By Edited By: Updated: Mon, 29 Jun 2015 06:56 PM (IST)

जमुई। अब तक 18.5 एकड़ भूमि सिमुलतला आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए भू-मालिकों से मिल चुकी है। आने वाले एक सप्ताह के अंदर लगभग 25 एकड़ भूमि सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए उपलब्ध हो जाएगा। उपरोक्त बातें सोमवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के लिए चयनित भूमि के भू-मालिकों से मिलने के बाद भू-अर्जन पदाधिकारी राम निरंजन चौधरी ने कही। श्री चौधरी ने कहा कि किसानों से वार्ता जारी है। जल्द ही 25-30 एकड़ भूमि मिलने की संभावना है। भूमि मिलने के साथ ही भवन निर्माण के कार्य में देरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने बिहार बोर्ड परीक्षा में जो सफलता का परचम लहराया है वह भू-अर्जन के कार्य को और तेजी लाने में बल दिया है। उन्होंने कहा कि भू-मालिकों को लीज नीति 2014 के तहत भूमि ली जाएगी। इस बाबत 14 करोड़ 40 लाख रुपये की माग सरकार से की गई है। मौके पर अंचलाधिकारी निशात पटेल, प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन, हल्का कर्मचारी अवध किशोर पासवान एवं भू-मालिक रंजीत यादव आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।