Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था बदली

By Edited By: Updated: Thu, 17 Nov 2011 12:12 AM (IST)
Hero Image

सिमुलतला, (जमुई) निज प्रतिनिधि : सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था काफी बदल गई है। बदली व्यवस्था में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की तर्ज पर यहां के छात्र भी विषयी विभाग के क्लास-क्लास में घूम-घूमकर शिक्षा ग्रहण करेंगे। विद्यालय के चार हाउस जिसका नाम राज्य के चार धरोहर स्थली नालंदा, मिथिला, वैशाली और विक्रमशिला रखा गया है। मैत्रीय छात्रा हास्टल को कस्तूरबा, सरोजनी, महासुंदरी, बिंदावासीनी। जबकि होस्टल के छात्रों को दशरथ, विद्यापति, आर्यभट्ट, दिनकर नामक छोटे-छोटे वार्ड बनाकर 30-30 की संख्या में रखकर शिक्षण के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। बदली शैक्षणिक व्यवस्था के संदर्भ में विद्यालय के प्राचार्य डा. शंकर कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय में 60 लड़के एवं 60 लड़कियां का प्रवेश सुनिश्चित है। ऐसे में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करना जरुरी है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर