Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: जमुई में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई; 3 लोगों की मौत

    जमुई में एक भीषण सड़क हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली। एक शादी समारोह से लौट रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। रात में ड्राइवर को झपकी आने की वजह से एक्सीडेंट होने की संभावना जताई जा रही है।

    By Sanjay Kumar Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 19 Apr 2025 09:04 AM (IST)
    Hero Image
    जमुई में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

    जागरण संवाददाता, जमुई। शुक्रवार की देर रात एक शादी समारोह मे शामिल होकर जमुई लौट रही डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड से टकारा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में वाहन पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से लौटने के दौरान हादसा

    जानकारी के अनुसार जमुई वीर कुंवर सिंह कॉलोनी से अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेगवा निवासी विनोद सिंह की पुत्री शादी समारोह में शामिल होकर बारात से लौटने के क्रम में घटना हुई है। घटना अलीगंज सिकंदरा मुख्यमार्ग स्थित महना पूल के समीप हुई है।

    तीनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मरने वालों की पहचान राजू गुप्ता के बेटे बाबा गुप्ता, रिशु सिंहा और कल्याणपुर निवासी विक्रम यादव के रूप में हुई है। घायल में रोहित कुमार पिता जितन यादव (25) अमरथ गांव का बताया जा रहा है।

    झपकी आने की वजह से हुआ हादसा

    बताया जाता है कि घटना चालक की झपकी के कारण हुई। देर रात शादी से लौटने के दौरान वाहन चालक को नींद आ गई, जिसकी वजह से गाड़ी सड़क से 20 फीट नीचे जाकर सीधे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

    जेसीबी की मदद से निकाले गए शव

    टक्कर के बाद तीनों मृतकों के शव वाहन मे ही फंसे रह गए। फिर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मशीन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीनो शव को निकाला गया। घटना की जानकारी लगने के बाद शादी के घर में मातम पसर गया है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, एक की मौत; आधा दर्जन लोग घायल

    Gopalganj News: गोपालगंज में शादी से लौट रहे दो भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत