ट्रेनों में आरक्षण की लंबी कतार
By Edited By: Updated: Wed, 15 May 2013 01:31 PM (IST)
भभुआ(कैमूर) गर्मी की छुट्टी शुरू होते ही भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती आदि रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन हो रहा है। इसके चलते ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि गर्मी की छुट्टी अपनों के साथ बिताने के लिए घर पहुंचने की जल्दी में लोग आरक्षण लेने के लिए बेताब है। लम्बी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण का कोटा समाप्त होने की बात काउंटर कर्मचारी बता रहे है। वहीं आरक्षण दिलाने की बात कर दलाल आरक्षण काउंटर पर पहुंच रहे है। गौरतलब है कि गर्मी की छुट्टी व लगन के चलते इन दिनों दूर जाने वाली गाड़ियों में आरक्षण पाने वाले यात्रियों की भारी संख्या है। इसके चलते स्टेशन पर यात्रियों की भारी संख्या दिखाई पड़ रही है। दिल्ली, मुम्बई, हावड़ा सहित दूर जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जनरल कोच में यात्री बुकिंग काउंटर से टिकट लेकर किसी तरह यात्रा कर रहे है। लेकिन आरक्षण कराकर स्लीपर व एसी कोच में यात्रा करने वाले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।