Move to Jagran APP

इंटर विज्ञान के परीक्षा में एसवीपी कालेज अव्वल

By Edited By: Updated: Sat, 18 May 2013 06:14 PM (IST)

भभुआ, मोहनियां (कैमूर)

इस वर्ष भी इंटर विज्ञान की परीक्षा में प्रथम स्थान पाने में सरदार बल्लभ भाई पटेल कालेज के छात्र अव्वल रहे। यहां के 407 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। हालांकि बीते वर्ष की तुलना में यह अंक 42 कम है। बीते वर्ष इस महाविद्यालय के 449 छात्र प्रथम स्थान पाने में कामयाब रहे दूसरे स्थान पर पुन: डीएन यादव सिलौथा कालेज है जहां के 238 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। पिछले वर्ष प्रथम श्रेणी वाले परीक्षार्थियों की संख्या 213 थी। यानी की 25 छात्र बढ़े है। महाराणा प्रताप कालेज मोहनियां ने दो पायदान ऊपर उठकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यहां के 179 परीक्षार्थी इंटर विज्ञान की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए है। पिछले वर्ष 135 की संख्या थी यहां के परीक्षार्थियों ने इस वर्ष अपनी प्रतिभा में बढ़ोत्तरी की है। द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने में भी महाराणा प्रताप कालेज तीसरे स्थान पर है। 157 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण है। भूपेश गुप्त कालेज भभुआ चौथे पायदान पर है। यहां प्रथम श्रेणी परीक्षार्थियों की संख्या 176 है। पिछले वर्ष इसे तीसरा स्थान मिला था। ग्रामी भारती कालेज के 171 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी पाने में सफल रहे है। वहीं द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वाले सबसे अधिक 292 परीक्षार्थी भूपेश गुप्त कालेज भभुआ के है। ग्राम भारती कालेज रामगढ़ तीसरे नंबर पर है। यहां के 251 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से परीक्षा में सफल रहे है। महाराणा प्रताप कालेज इस वर्ष भी तीसरे नंबर पर बना हुआ है यहां 157 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी प्राप्त किए है। जगदेव मेमोरियल कालेज सकरी कुदरा का द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने में चौथा स्थान है। यहां के 137 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से परीक्षा में सफल हुए है। डीएन यादव कालेज सिलौंधा पांचवें स्थान पर है। यहां के 117 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।