चेन पुलिंग करते तीन गिरफ्तार
By Edited By: Updated: Mon, 20 May 2013 07:10 PM (IST)
निसं मोहनियां (कैमूर)
चलती ट्रेन में चेन पुलिंग करने वालों की अब खैर नहीं है। आरपीएफ ने इसके विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। गया-मुगलसराय रेल खंड पर स्थित भभुआ रोड स्टेशन पर सोमवार की अहले सुबह अहमदाबाद से हावड़ा जा रही गर्भा एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोकने वाले उत्तम कुमार डालमियानगर निवासी को आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी सुनील कुमार ओझा ने गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व 2816 डाउन नीलांचल एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर भभुआ रोड स्टेशन के आउटर पर रोकने वाले कुदरा थाना के मेवड़ा निवासी विकास राम आरपीएफ की गिरफ्त में आया। वहीं दुर्गावती स्टेशन पर हरिद्वार हावड़ा एक्सप्रेस से चेन पुलिंग कर उतरने वाले सासाराम निवासी महेन्द्र साह को गिरफ्तार किया गया। तीनों यात्रियों को जेल भेज दिया गया। श्री ओझा ने बताया कि चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध गहन अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों की जागरूकता के लिए सभी स्टेशन पर पोस्टर चिपकाये गये है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुखिया की अध्यक्षता में बैठक की जा रही है। सभी मंडलों में आरपीएफ रेलवे सुरक्षा बल ने यह अभियान चलाया है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।