Move to Jagran APP

गुरुतेग बहादुर सिंह का शहीदी दिवस मना

By Edited By: Updated: Sun, 24 Nov 2013 07:04 PM (IST)

निसं, कुदरा (कैमूर)

प्रखंड अंतर्गत जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा के प्रांगण में रविवार को सिख पंथ के नौवे नानक गुरु तेगबहादुर सिंह की 339 सह 40 वां पावन शहीद दिवस संपन्न हुआ। सुबह 11 बजे अखंड पाठ साहिब संपन्न हुआ। उसके बाद संदीप सिंह, परमजीत सिंह द्वारा गुरु वाणी की गयी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को प्रवचन में बताया गया कि बादशाह औरंगजेब सभी गैर इस्लामिक को इस्लाम में आने का फतवा जारी कर दिया। किसी ने औरंगजेब से कुछ कहने की हिम्मत नहीं जुटायी। गुरुतेग बहादुर सिंह ने मानव समाज के रक्षार्थ दिल्ली के चांदनी चौक पर अपनी शहादत दे दी एवं उसके साम्राज्य की समाप्ति की राह तैयार कर दी। कार्यक्रम के अंत में लंगर का आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरदार अजीत सिंह, करन सिंह, सुरेन्द्र सिहं, सर्वजीत सिंह खालसा, सुमेर सिंह, सुजीत सिंह, यशवीर सिंह आदि शामिल थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।