Move to Jagran APP

काला झंडा दिखाने के मामले में 9 पर प्राथमिकी

By Edited By: Updated: Mon, 31 Mar 2014 09:02 PM (IST)
Hero Image

संसू, कुदरा (कैमूर)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुदरा के निशांत सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को हुई चुनावी सभा में बैनर एवं काला झंडा दिखाने के मामले में स्थानीय थाने में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। रामपुर गांव के राजेश चौधरी, शिवशंकर चौधरी, उपेन्द्र सिंह, विपिन सिंह, विजय चौधरी तथा रविन्द्र पाल पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। वहीं तीन शिक्षक जनार्दन सिंह ग्राम अखलासपुर, श्याम नारायण सिंह जागेबरांव थाना सोनहन एवं प्रशांत ंिसह ग्राम बारे पर प्राथमिकी दर्ज हुई।

मतदाता जागरूकता रैली

संसू, कुदरा (कैमूर)

प्रखंड अंतर्गत पंचायत लोक शिक्षा समिति चिलबिली द्वारा रविवार को मध्य विद्यालय जहानाबाद से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली चकिया मोहल्ला, महावीर मंदिर, जीटी रोड होते हुए पुन: विद्यालय पर आकर समाप्त हो गयी। रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक कामेश्वर सिंह एवं राजेन्द्र राम वरीय प्रेरक ने किया।

रामगढ़ ने भभुआ को 43 रन से हराया

संसू, रामगढ़ (कैमूर)

स्थानीय हाई स्कूल के खेल मैदान में खेली जा रही जिला लीग के दूसरे राउंड मैच का मुकाबला रायल क्रिकेट क्लब रामगढ़ बनाम मार्डन स्कूल भभुआ के बीच खेला गया जिसमें रामगढ़ की टीम ने भभुआ के टीम को 43 रन से पराजित किया। रामगढ़ टीम के रामअवध को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया किया। अम्पायर रूक्मेश चौबे व अफरोज आलम रहे। उद्घोषक का कार्य अजय गुप्ता ने किया। इस मौके पर जिला खेल सचिव अजय सिंह सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।