केंद्रीय बजट से मजबूत होगी ग्राम स्वराज की अवधारणा
कैमूर। सोमवार को पेश हुए केन्द्रीय बजट की किसी ने सराहना करते हुए इसे ग्राम स्वराज की अवध
By Edited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 07:03 PM (IST)
कैमूर। सोमवार को पेश हुए केन्द्रीय बजट की किसी ने सराहना करते हुए इसे ग्राम स्वराज की अवधारणा को मजबूत करने वाला बताया तो किसी ने जन विरोधी बताया। बजट में ग्रामीण क्षेत्रों व किसानों के हित के लिए किये गये प्रावधानों से किसानों में खुशी है। वहीं विपक्षी दलों ने इसे महंगाई बढ़ाने वाला व जन विरोधी बताया।
फोटो फाइल 29 बीएचयू 32 बच्चन चतुर्वेदी - कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव बच्चन चतुर्वेदी ने कहा कि केन्द्रीय बजट जन विरोधी है। पहले से ही लोग महंगाई की मार से त्रस्त थे। उपर से और महंगाई बढ़ने से आम आवाम की परेशानी बढ़ेगी। फोटो फाइल 29 बीएचयू 33
डा. अरविन्द सिंह - मोहनियां के डा. अरविन्द सिंह ने कहा कि केन्द्रीय बजट में राष्ट्रीय डायलिसिस सेवा का प्रावधान महत्वपूर्ण है। सभी जिला अस्पतालों में यह सेवा शुरू होने से आम आवाम को काफी लाभ होगा। वहीं देश भर में सस्ती दवा के स्टोर खुलने से मरीजों को काफी सुविधा होगी। स्वस्थ समाज की दिशा में केन्द्र सरकार का यह सराहनीय कदम है। फोटो फाइल 29 बीएचयू 34
सानू कुमार - मोहनियां निवासी सानू कुमार ने केन्द्रीय बजट पर प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में ग्रामीण क्षेत्रों व किसानों पर बल दिया गया है। यह सराहनीय है। बीपीएल परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध कराने की घोषणा से लोगों में खुशी है। गरीब लोग भी रसोई गैस का उपयोग कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता के लिए 85 सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र भी जगमग होंगे। फोटो फाइल 29 बीएचयू 35 सहनीला परवीन - केन्द्रीय बजट में पढ़ाई संबंधी वस्तुओं के सस्ता होने से छात्र - छात्राओं में खुशी है। मोहनियां की छात्रा सहनीला परवीन ने कहा कि केन्द्रीय बजट में शिक्षा पर ध्यान दिया गया है। इससे गरीब तबके के छात्र - छात्राओं को लाभ होगा। शिक्षित समाज के लिए यह सराहनीय कदम है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।