Move to Jagran APP

25 जनवरी से कटिहार-हावड़ा के बीच नई ट्रेन

By Edited By: Published: Sat, 11 Jan 2014 08:33 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jan 2014 08:36 PM (IST)

देवयानी प्रकरण में भारत ने दिया दृढ़ता का परिचय:: तारिक

फोटो:- 11केएटी-18::

नगर प्रतिनिधि, कटिहार : 25 जनवरी से कटिहार-हावड़ा के बीच साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री तारिक अनवर ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन परिचालन को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। श्री अनवर ने कहा कि भारतीय राजनयिक देवयानी खोबड़ागड़े मामले में भारत ने दृढ़ता का परिचय देते हुए अमेरिका को करारा जवाब दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आने की जरूरत है। फरवरी के पहले सप्ताह में गठबंधन की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बिहार के कटिहार, उजियारपुर, औरंगाबाद एवं झारखंड की चतरा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की उदासीन रवैये के कारण कटिहार सहित पूरे राज्य में विद्युतीकरण योजना लक्ष्य से काफी पीछे है। एक ओर राज्य में केंद्र सरकार की योजनाएं धीमी गति से चल रही है। वहीं मुख्यमंत्री विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर राकांपा जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, प्रवक्ता पंकज तम्बाखुवाला मुख्य रूप से मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.