Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

राजधानी एक्सप्रेस हादसा : बदहवास परिजनों में मची रही अफरा-तफरी

By Edited By: Updated: Wed, 25 Jun 2014 08:56 PM (IST)
Hero Image

संवाद सूत्र, कटिहार : मंगलवार की रात छपरा रेलवे स्टेशन के समीप राजधानी एक्सप्रेस के नौ बोगी पटरी से उतरने के बाद स्पेशल ट्रेन से पहुंचे यात्रियों की आंखों में डर साफ देखा जा सकता था। कोई रो रहा तो कई यात्री हादसे में मिले दर्द से कराह रहे थे। बुधवार की शाम करीब 06 : 24 में राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन की आस में बड़ी संख्या में लोग पलके बिछाए हुए थे। उनकी आंखों में अपने परिजनों को देखने की ललक साफ देखी जा सकती थी। आखिर हादसा बाद क्या हुआ यही सवाल हर चेहरे पर दिख रहा था। ट्रेन के पहुंचते ही सभी की आंखे अपने परिजनों को ढूंढ रही थी। कोई रोते हुए अपने परिजनों के गले लग रहे थे कोई रेलवे की व्यवस्था को कोस रहे थे। इधर कटिहार रेलवे स्टेशन पर दिन भर राजधानी में यात्रा कर रहे यात्रियों के परिजनों का जमावड़ा लगा रहा। जबकि पल-पल की खबर लेने में रेल अधिकारी व्यस्त नजर आए। ज्ञात हो कि दिल्ली-डिब्रुगढ़ भाया कटिहार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की नौ बोगी छपरा स्टेशन के समीप पलट गई। मेन लाइन ब्लॉक हो जाने के कारण रेल प्रशासन द्वारा वैकल्पिक तौर पर 17 बोगी की एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर उक्त दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में ऐसे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। वहीं स्पेशल ट्रेन से 850 यात्री सकुशल कटिहार पहुंचे। जिसमें एनजेपी गुवाहाटी-डिब्रुगढ़ के लगभग 800 यात्री मौजूद थे। उक्त ट्रेन में बर्थ नंबर 55 पर यात्रा कर रहे यात्री राजू जैकब ने हादसे का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि हादसा बाद चारों ओर चीख पुकार मची थी। दर्द से कराह रहे यात्रियों सहित मौत का शिकार शव को देख बच्चे सहित अन्य यात्रियों के चेहरे खौफजदा थे। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान रेलवे प्रशासन ने मात्र नाम-मात्र की व्यवस्था कर केवल कोरम को पूरा करने की कोशिश की है। साथ में बैठे एक अन्य यात्री ने बताया कि रास्ते में रेल प्रशासन साफ-सफाई, एसी बोगी की कमी व समुचित व्यवस्था के अभाव में उक्त ट्रेन में उनके छोटे बच्चे को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर ट्रेन को शाम सात बजे कटिहार से आगे के लिए रवाना कर दिया गया। इस संबंध में कटिहार स्टेशन पर मौजूद मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से कटिहार से पहुंचे एवं आगे जाने वाले सभी यात्रियों के लिए रेल प्रशासन द्वारा कटिहार स्टेशन में नाश्ता, पानी बोतल एवं एनजेपी में खाने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त कटिहार से आठ टीटी, दो वाणिज्य इंस्पेक्टर, 15 राजधानी के वेटर, आरपीएफ स्काट दल एवं मेडिकल टीम को भी यात्री सुविधा के मद्देनजर स्टेशन पर तैनात थे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर