Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

संपर्क क्रांति से तस्करी का चाइनीज मोबाइल बरामद

By Edited By: Updated: Sun, 06 Jul 2014 02:00 AM (IST)
Hero Image

-कस्टम की टीम ने की छापेमारी

-ग्यारह कार्टून में पैक था 400 मोबाइल

संवाद सूत्र, कटिहार : दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली डाउन पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से शनिवार को कस्टम की विशेष टीम ने जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से कटिहार स्टेशन पर ग्यारह कार्टून में पैक 400 चाइनीज मोबाइल बरामद किया। बाजार में इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है। हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसी का दावा नहीं होने के बाद कस्टम ने बरामद मोबाइल को जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि डाउन संपर्क क्रांति से तस्करी का सामान लाया जा रहा है। इस सूचना पर फारबिसगंज से कस्टम का छापामार दल कटिहार पहुंचा। प्लेटफार्म संख्या पांच पर ट्रेन के पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से ट्रेन की तलाशी ली गई। इसी क्रम में एक बोगी से मोबाइल बरामद किया गया। कार्टून में दर्जनों की संख्या में लेडिज पर्स भी बरामद किया गया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें