Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जनसेवा एक्सप्रेस के पार्सल बॉगी का लॉक टूटा

खगड़िया। अमृतसर से सहरसा को जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के पार्सलयान का लॉक टूटने के बाद रेल पुलिस म

By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 Aug 2017 12:18 AM (IST)
Hero Image
जनसेवा एक्सप्रेस के पार्सल बॉगी का लॉक टूटा

खगड़िया। अमृतसर से सहरसा को जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के पार्सलयान का लॉक टूटने के बाद रेल पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। चोरों द्वारा सामान उड़ाने की शक पर आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत कई जवान पैदल ही रेलवे ट्रैक होते हुए खगड़िया से मानसी पहुंच गए। इस दौरान रेल पुलिस द्वारा परमानंदपुर, संसारपुर समेत अन्य रेल ढाला पर काम करने वाले कर्मियों से जानकारी ली कि पार्सलयान से कोई सामान भी गिरा था अथवा नहीं।

रेल ढाला नंबर 21 के ढालेमान ने बताया कि जनसेवा एक्सप्रेस 3 बजकर 25 मिनट पर यहां से गुजरी। यहां कोई सामान नहीं गिरा। इसी तरह परमानंदपुर रेल ढाला के कर्मी ने भी किसी सामान गिरने से अनभिज्ञता जताई, तब रेल पुलिस को राहत मिलती नजर आई। आरपीएफ खगड़िया इंस्पेक्टर पंकज यादव के अनुसार पार्सल यान की जांच मानसी में की गई। वहीं से लॉक टूटने की सूचना मिली और पड़ताल की गई। ऐसा कुछ सामने नहीं आने की बात उन्होंने कही।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर