Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खगडि़या स्टेशन पर पेयजल को ले मचा है हाहाकार

By Edited By: Updated: Mon, 05 May 2014 08:22 PM (IST)
Hero Image

खगड़िया,संवाद सूत्र: बरौनी-कटिहार व समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड के बीच अति महत्वपूर्ण स्टेशन खगड़िया में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। दोपहर बाद नलका का पानी भी बंद कर देने की बात सामने आयी है। प्लेटफार्म के अंदर व बाहर रेल परिसर में लोकल कंपनी के पानी बोतल बिक्री की होड़ मची हुई है। संभव है कि रेल प्रावधान के विपरीत इस भीषण गर्मी में उन लोकल कंपनी से घालमेल कर दोगुने कीमत पर पानी बोतल बिक्री कराने को लेकर यह एक बड़ी साजिश हो। जानकारी के अनुसार इस स्टेशन से रोजाना 18 हजार से अधिक यात्री ट्रेन पर से आवागमन करते हैं। प्लेटफार्मो पर भीड़ लगी रहती है। निर्माण के नाम पर जीआरपी थाना से पश्चिम नलका को महीनों पूर्व तोड़ दिया गया। इसी आसपास एक चापानल था, जिससे यात्री किसी तरह पानी लेकर पेयजल के लिए उपयोग करते थे। उस चापाकल को भी महीनों पूर्व दुरूस्त करने के नाम पर गायब कर दिया गया है। यात्रियों का आरोप है कि प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिम तरफ व दो नंबर प्लेटफार्म पर स्थित नलका का पानी भी दोपहर बाद बंद कर दिया जाता है। इससे यात्री विवश होकर लोकल कंपनी की पानी बोतल खरीदते हैं और यात्रियों से उन बोतलों के नाम पर 15 से 17 रूपये लिए जाते हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे पानी की बोतल स्थानीय स्तर पर तैयार होता है और उसकी कीमत 6 से 7 रूपये ही होता है।

क्या कहते हैं रेलवे के आईओडब्लू मणिकांत प्रसाद

'पानी आपूर्ति करने के लिए लगा पाइप लाइन चॉक कर गया है। निर्माण के नाम पर जिस संवेदक को जिम्मेदारी दी गई है, उनके निर्माण कार्य की गति काफी धीमी है। इससे वे खुद भी परेशान हैं। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई है।'