भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
जेएनएन., लखीसराय : कांग्रेस द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार के विरोध में जिले के
जेएनएन., लखीसराय : कांग्रेस द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार के विरोध में जिले के सभी प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। लखीसराय प्रखंड कार्यालय पर महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नगर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एक शिष्ठमंडल द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें भूमि अधिग्रहण आदेश को जन विरोधी कहा गया है। धरना कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश पर्यवेक्षक उमाशंकर पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संविधान के मूल ढांचा के साथ छेड़छाड़ कर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य का लाभ देशवासियों को नहीं मिल रहा है। बेरोजगारी को दूर करने एवं कालाधन वापस लाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। उक्त सभी मामले से राष्ट्रपति को अवगत कराया जाएगा। धरना कार्यक्रम में केंद्र सरकार से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने, अधिग्रहण भूमि के बदले किसानों को उचित मुआवजा देने, भू-स्वामियों के आश्रितों को रोजगार की गारंटी, किसानों से जबरन ली गई जमीन को शीघ्र वापस करने की मांग की गई है। धरना कार्यक्रम में दिनेश प्रसाद चन्द्रवंशी, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, उचित कुमार, मधेश्वर प्रसाद सिंह, दयाशंकर सिंह, महेश यादव, मुकेश कुमार, विलायती सिंह, प्रेम नारायण सिंह, सेवा दल के दिनेश कुमार, मनोरंजन कुमार, सुवीन कुमार, गौरीशंकर सिंह आदि मौजूद थे।
हलसी प्रतिनिधि के अनुसार : बिहार प्रदेश काग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हलसी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर काग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। हलसी में प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह, रामगढ़ चौक में प्रखंड अध्यक्ष जय किशोर यादव की अध्यक्षता में धरना का आयोजन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष श्री सिंह एवं श्री यादव ने बताया कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लागू कर किसानों का गला दबाने का कार्य कर रही है। धरना के बाद कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल बीडीओ श्याम किशोर शर्मा एवं रामगढ़ चौक में बीडीओ सतीश कुमार को चार सूत्री मागों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में केदार दास, देवशरण सिंह, विन्देश्वरी सिंह, गरीब सिंह, अबधेश सिंह, राजेश्वरी सिंह, जावेद अख्तर, कृष्णदेव यादव, चंदन कुमार, उमेश यादव, सरोज सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल थे।