Move to Jagran APP

धुरियान पैसेंजर बर्निग ट्रेन बनने से बची

By Edited By: Published: Mon, 16 Dec 2013 08:04 PM (IST)Updated: Mon, 16 Dec 2013 08:06 PM (IST)

राजनगर (मधुबनी), निप्र : दरभंगा-जयनगर रेल खंड पर अवस्थित मधुबनी व राजनगर रेलवे स्टेशनों के मध्य सोमवार को ब्रेक ब्लाक जाम हो जाने से 53041 अप धुरियान पैसेंजर बर्निग ट्रेन बनने से बची। ट्रेन की बोगी सं. 1604 का ब्रेक ब्लाक जाम हो जाने के कारण अचानक धुआं उठा तथा देखते ही देखते चिंगारी निकलने लगी। ट्रेन के यात्रियों द्वारा शोर मचाए जाने पर ट्रेन के चालक ने गाड़ी रोक दी। चालक व गार्ड ने गार्ड कोच से अग्निशमन यंत्र एवं रेल यात्रियों के सहयोग से चिंगारी पर काबू पाया।

53041 अप धुरियान सोमवार को दिन के 1.48 बजे जयनगर की ओर रवाना हुई। मधुबनी स्टेशन व स्टेशन के उत्तर स्थित गुमटी नं. 13 के बीच ब्रेक ब्लाक जाम हो जाने के कारण दो-दो बार ट्रेन रुकी। इस बीच तकरीबन 7 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। फिर चालक ने ट्रेन को राजनगर की ओर चलाना प्रारंभ किया। जब ट्रेन सोनबारी गांव स्थित गुमटी नं. 17 एवं नरकटिया स्थित गुमटी नं. 20 के बीच अचानक ट्रेन की कोच सं. 1604 के ब्रेक ब्लाक से धुआं उठने लगा जो देखते ही देखते चिंगारी में बदल गई। ट्रेन के यात्रियों ने उक्त कोच के नीचे से धुआं तथा चिंगारी निकलते देख शोर मचाना शुरू कर दिया। यात्रियों द्वारा शोर मचाए जाने का संज्ञान लेते हुए ट्रेन चालक व गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को तत्काल रोक दिया। ट्रेन रुकते ही रेल यात्री आनन-फानन में ट्रेन से कूदने लगे। ट्रेन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गार्ड कोच से अग्निशमन यंत्र एवं रेल यात्रियों के सहयोग से ब्रेक ब्लाक से उठती चिंगारी पर काबू पाया। पुन: ट्रेन चालक 2.23 बजे ट्रेन को राजनगर रेलवे स्टेशन पर लाया। पुन: 2.27 बजे ट्रेन जयनगर के लिए खुल सकी। गौरतलब है कि रेलवे टाइम टेबुल के अनुसार धुरियान पैसेंजर को 19 मिनट में मधुबनी से राजनगर पहुंचना निर्धारित है। परन्तु उक्त हादसा के कारण ट्रेन को मधुबनी से राजनगर स्टेशन पहुंचने में 75 मिनट लगे। राजनगर के स्टेशन अधीक्षक एसएन झा ने भी उक्त घटना की पुष्टि की है। यात्रियों व रेल कर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने से रुक गई। इस घटना में जान व माल की किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई। अलबत्ता अफरातफरी में ट्रेन से कूदने में कई यात्रियों को चोटें आईं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.