Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से की लाखों की ठगी

By Edited By: Updated: Wed, 04 Jun 2014 07:32 PM (IST)
Hero Image

-आदर्श थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

- जीएम कोटा से ग्रुप डी की नौकरी को लिए गए थे 5.65 लाख रुपये

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : जीएम कोटा से रेलवे ग्रुप डी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का सनसनीखेज मामला बुधवार को सामने आया। ठगी की शिकार हुई महिला ने आदर्श थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है।

सदर बाजार निवासी बालदेव पासवान की पत्नी बेबी देवी से वर्ष 2011 में रिश्ते में ननद आरती देवी और उसके पति ज्योति पासवान से जीएम कोटा से ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर 5.65 लाख रुपया ठग लिया। ठगी की शिकार महिला बेबी देवी ने कहा कि मैं अपने बेरोजगार बेटा राकेश कुमार पासवान को किसी तरह नौकरी दिलाना चाहती थी। राकेश को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर 20 मई 11 व 21 जून 11 को ननद आरती देवी, उसके पति ज्योति पासवान और बेटा बदाल कुमार ने 5.65 लाख रुपया ऐंठ लिया। जब तीन साल बाद नौकरी नहीं लगी और बार-बार रुपया की मांग किया जाने के बाद आखिर सच्चाई सामने आई तो पता चला कि नौकरी दिलाने के नाम पर हम लोग ठगे गए। बेबी देवी ने आगे कहा कि जब हमने अपना रुपया मांगा तो कहा गया कि सारा रुपया डूब गया। वैसे रुपया लौटाने हेतु पारिवारिक तथा सामाजिक समझौता 14.7.13 को कराया गया। इसके बावजूद भी रुपया नहीं वापस हुआ तब जाकर थाना में गुहार लगाने आई हूं। महिला की शिकायत पर आदर्श थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुसंधान बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।