Move to Jagran APP

कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी समता पार्टी

By Edited By: Updated: Fri, 22 Mar 2013 01:09 AM (IST)

मुजफ्फरपुर, संवाददाता : लोकसभा चुनाव 2014 में समता पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन किस पार्टी से की जाएगी उस पर विचार किया जा रहा है। मगर इतना तय है कि पार्टी कांग्रेस से गठबंधन किसी भी कीमत पर नहीं करेगी। ये बातें समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनके सिंह ने परिसदन में संवाददाता सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि पीए संगमा की पार्टी समेत कई से बातचीत चल रही है। बिहार में जनता की सोच बदल रही है। नीतीश की झूठी घोषणाओं से जनता क्षुब्ध है। लालू को जनता दोबारा मौका नहीं देना चाहती। ऐसे में समता पार्टी एक सशक्त विकल्प के रुप में उनके सामने है। उन्होंने कहा कि बिहार में तरक्की की सिर्फ बातें हो रही है। जमीन पर कहीं भी ये नजर नहीं आ रहा है। शिक्षा व शिक्षण संस्थान चौपट हो गए है। सरकारी अस्पतालों में न तो उपचार हो रहा है और न गरीब मरीजों को दवा मिल रही है। पुलिस व प्रशासन में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। अपराध रोकने में पुलिस निकम्मी साबित हो रही है। नीतीश सरकार अपराधियों से सांठगांठ की सरकार है। उन्होंने कहा कि समता पार्टी के साथ इसी के चोटी के नेताओं ने विश्वासघात किया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।