मुजफ्फरपुर केंद्रीय विद्यालय छात्र पिटाई मामले में प्राचार्य होंगे गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर छात्र पिटाई मामले के वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ जांच में उन्हें भी दोषी पाए जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी के आदेेश दे दिए गए हैं।
By Kajal KumariEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2016 10:05 PM (IST)
पटना [ वेब डेस्क]। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में छात्रों की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल राजीव रंजन को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। सिटी एसपी ने कहा है कि प्राचार्य इस मामले की जांच में दोषी पाए गए हैं, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। उधर इस मामले में केवि के बच्चों का हंगामा दूसरे दिन भी जारी है।
वहीं सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में कुछ शिक्षकों पर भी गाज गिर सकती है। मामले की बारीकी से तहकीकात की जा रही है। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया था और साथ ही कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण भी किया गया था। इधर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने परीक्षा के एेन पहले एक साथ बीस शिक्षकों के तबादले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि स्थानांतरित शिक्षक जहां जाएंगे वहां पढ़ाने का काम जारी रखेंगे लेकिन असली मुसीबत उनकी हो गई है जो परीक्षा के एेन पहले शिक्षक ही चले गए। बच्चों ने छात्रहित में स्थानांतरण आदेश को वापस लेने की अपील प्रशासन से की है। इस मामले को लेकर केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा। बच्चों का कहना था कि प्रशासन को उनकी बात पर ध्यान देना चाहिए। छात्र-छात्राओं का कहना था कि जिन शिक्षकों का पिटाई प्रकरण से कोई लेनादेना ही नहीं था उन्हें बदलने की कवायद गलत है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।