Move to Jagran APP

अंदर अभिभावक मीटिंग, बाहर बच्चों का प्रदर्शन

स्कूल गेट पर छात्रों का प्रदर्शन और स्कूल के अंदर अभिभावक मीटिंग। यह नजारा था शनिवार को केंद्रीय विद्यालय स्कूल का।

By Edited By: Updated: Sun, 23 Oct 2016 02:45 AM (IST)
Hero Image

मुजफ्फरपुर। स्कूल गेट पर छात्रों का प्रदर्शन और स्कूल के अंदर अभिभावक मीटिंग। यह नजारा था शनिवार को केंद्रीय विद्यालय स्कूल का। छात्र की पिटाई और वीडियो वायरल करने के मामले में प्राचार्य और शिक्षकों पर कार्रवाई के बाद से स्कूल का माहौल खराब हो चुका है। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए शनिवार को शैक्षणिक कार्य स्थगित कर दिया गया था। बावजूद छात्रों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों के हाथ में तख्तियां व बैनर थे। छात्रों ने कहा कि शिक्षकों की वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार से स्कूल में कक्षाएं नहीं चलेंगी।

-------------

पल-पल की भेजी जा रही रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त संतोष कुमार एन स्कूल के पल-पल की गतिविधि से संगठन को अवगत करा रहे हैं। मीटिंग में अभिभावकों की नाराजगी को भी बताया गया। स्कूल में शैक्षणिक माहौल तैयार करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त को स्कूल में भेजा गया है। लेकिन सामान्य दिनों की तरह कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं। यह चिंता का विषय है।

पीड़ित छात्र टॉपर नहीं

वर्ग के सहपाठियों ने कहा कि पीड़ित छात्र टॉपर नहीं रहा। उसका दावा पूरी तरह गलत है। स्कूल के शिक्षकों की मानें तो वह पढ़ने में सामान्य है। उसने घटना की लिखित शिकायत अब तक स्कूल प्रबंधन से नहीं की। जबकि स्कूल के तत्कालीन प्राचार्य ने शिकायत करने कहा। छात्रों ने कहा कि घटना के डेढ़ महीने बाद एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जबकि परिवार के सदस्यों को तुरंत पुलिस का सूचना देनी चाहिए थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।