विद्युत समस्या को लेकर भड़के लोग
बिजली की समस्या को लेकर कटरा प्रखंड के यजुआर स्थित कन्या विद्यालय में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले सभा हुई जिसकी अध्यक्षता अविनाश भारद्वाज ने की।
मुजफ्फरपुर। बिजली की समस्या को लेकर कटरा प्रखंड के यजुआर स्थित कन्या विद्यालय में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले सभा हुई जिसकी अध्यक्षता अविनाश भारद्वाज ने की। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश भारद्वाज ने यजुआर सहित कटरा प्रखंड की आठ पंचायतों में बिजली नहीं पहुंचने पर आक्रोश जताया। उग्रनाथ मिश्रा ने कहा कि सांसद अजय निषाद ने यजुआर को गोद लिया है। आदर्श ग्राम का दर्जा मिला है। लेकिन यजुआर के लोगों के सामने सड़क, बिजली, चिकित्सा जैसी मूलभूत समस्याएं जस की तस बनी हुई है। अब यहां की युवा पीढ़ी ने ठान लिया है- समस्या का निदान होगा या सरकार को कीमत चुकानी होगी। क्योंकि उपेक्षा के लिए राज्य और केंद्र सरकार समान रूप से दोषी है। बिजली के अभाव में 30 वर्षो से जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। अस्पताल खंडहर में तब्दील हो चुका है। इसके पहले यूनियन द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। सभा को पिंटू झा, आशीष ठाकुर, रौशन ठाकुर, विपिन मिश्रा, गौतम झा, आशा देवी, सुमित्रा देवी आदि ने संबोधित किया।