Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: देश में दो ही जाति अमीर और गरीब, इनकी हो गणना, मुजफ्फरपुर में बोले धीरेंद्र शास्त्री

    देश में अभी जातीय जनगणना की बात चल रही है। यह जनगणना हो मगर दो जातियों की ही हो। एक अमीर और एक गरीब की। इसके आधार पर गरीब का विकास हो। गरीब का विकास होगा तो समाज और देश का होगा। जब भारत का विकास होगा तो यह विश्व गुरु हो जाएगा। बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरपुर में विष्णु महायज्ञ में ये बात कहीं।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 21 May 2025 06:39 AM (IST)
    Hero Image
    देश में दो ही जाति अमीर और गरीब, इनकी हो गणना- धीरेंद्र शास्त्री (फोटो- जागरण)

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। देश में अभी जातीय जनगणना की बात चल रही है। यह जनगणना हो, मगर दो जातियों की ही हो। एक अमीर और एक गरीब की। इसके आधार पर गरीब का विकास हो। गरीब का विकास होगा तो समाज और देश का होगा। जब भारत का विकास होगा तो यह विश्व गुरु हो जाएगा। बाबा बागेश्वर धाम महाराज आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंगलवार को ये बातें बिहार के मुजफ्फरपुर में विष्णु महायज्ञ में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, जाति में बंटे रहेंगे तो धर्म पूछकर मारने वाले घर में घुसकर मारेंगे। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक होना होगा।

    उन्होंने कहा, कंधों से ऊंची छाती नहीं होती, धर्म से बढ़कर जाति नहीं होती। पहलगाम में धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई पर कहा, यह 1965 या 1971 का भारत नहीं है। यह 2025 का भारत है, घर में घुसकर मारता है। पाकिस्तान की ऑपरेशन सिंदूर में ही हालात खराब हो गई। मेहंदी और हल्दी के बाद तो और खराब हालत हो जाती।

    उन्होंने कहा, हमें भारतीय सेना पर गर्व है। सेना है तो हम सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, जिस चीन के चार्जर पर हमलोग भरोसा नहीं करते, पाकिस्तान उसके मोबाइल से हमसे लड़ना चाहता है। हमारी बहनों ने ही बिगड़े पाकिस्तानियों को सबक सिखा दिया।