गर्मी के मौसम अग्निकांडों पर काबू व राहत के लिए रहें तैयार
नालंदा। बिहारशरीफ में गर्मी के मौसम में अग्निकांड की घटना पर काबू पाने व अग्निकांड पीड़ि
नालंदा। बिहारशरीफ में गर्मी के मौसम में अग्निकांड की घटना पर काबू पाने व अग्निकांड पीड़ित को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए अधिकारी को पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश सभी एसडीओ को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने दिय। डीएम ने एसडीओ से जन शिकायतों के निष्पादन पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री जन शिकायत के 39, मुख्यमंत्री जन शिकायत के 350 मामले अभी भी जिले में लंबित चल रही है। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय जनता दरबार के मामले भी विभागों के पास लंबित पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जन शिकायत संबंधी मामले डीसीएलआर बिहारशरीफ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, डीसीएलआर राजगीर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा स्थापना, जिला शिक्षा पदाधिकारी, आपदा, कृषि विभाग एवं बिजली विभाग सर्वाधिक पड़े हुए हैं। जिलाधिकारी ने उन विभाग प्रमुखों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं डीएम ने बीडीओ को बीआरजीएफ समेत अन्य सभी विकास योजनाओं को शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। वहीं डीएम ने विकास योजनाओं क्रियान्वयन की स्थिति की मानिट¨रग करने का निर्देश तीनों अनुमंडल के एसडीओ को दिया। डीएम ने सभी बीडीओ को अपने कार्यालय की व्यवस्था, अभिलेखों की रख-रखाव वित्तीय प्रबंधन मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया। पीएचइडी व सिविल इंजीनिय¨रग विभाग को डीएम ने निर्देश दिया कि वे गर्मी में पेयजल की समस्या न आए इसके लिए पूरी तैयारी कर लें। खराब पड़े चापाकल, बो¨रग को तत्काल दुरुस्त करा लें। डीएम ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के एई व जेई का मोबाइल 24 घंटे चालू रहे। डीएम ने बताया मौजूद सीओ को बताया कि आरटीपीएस के क्रियान्वयन में हरनौत प्रखंड अव्वल है व हीं बिन्द प्रखंड सबसे नीचले पायदान पर है। उन्होंने बिन्द के सीओ को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया।