Move to Jagran APP

सूबे के 100 रक्तदाताओं को मिला सम्मान

मानवता की सेवा में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 27 Nov 2017 01:10 AM (IST)
Hero Image
सूबे के 100 रक्तदाताओं को मिला सम्मान

पटना। मानवता की सेवा में रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। जो लोग रक्तदान कर दूसरे की जान बचा रहे हैं, उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। ये बातें रविवार को नव्या कृति सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में बिहार उद्योग संघ की सभागार में आयोजित समारोह में संघ के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने कहीं।

उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में बीआइए भी हर संभव रक्तवीरों को मदद करेगा। इस अवसर पर 100 रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। मौके पर दीघा के विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि रक्तवीरों को सम्मानित करना गर्व की बात है। ऐसे लोगों से समाज को सीख लेने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए आगे आएं। समारोह में अतिथियों का स्वागत संस्था के संस्थापक अरविंद कुमार ने किया। इस अवसर पर पवन चौधरी, उत्तम कुमार, अंकित राजगढि़या, प्रतीक्षा कुमारी, बमबम लाल, अनुराग चंद्रा, दिनेश वल्लभ, उमेश कुमार सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. कुसुम कुमारी, डॉ. रमित गुंजन, मुकेश हिसारिया, मुकेश नंदन, जगजीवन सिंह एवं प्रदीप अग्रवाल सहित कई लोगों ने भाग लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।