Move to Jagran APP

शहीद की विधवा को मुआवजा नहीं, बदला चाहिए

By Edited By: Updated: Wed, 07 Aug 2013 11:16 PM (IST)

पटना : कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में बिहार के सपूतों के शहीद होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से कोई जवाबी कार्रवाई न किए जाने से लोगों में उबाल है। सोमवार को राजधानी पटना में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण अंचलों में हंगामा और ट्रेनों का परिचालन बाधित किया गया। छपरा, सिवान और गोपालगंज में रेल परिचालन ज्यादा प्रभावित रहा। पटना में बिहटा के अनंदपुर ठेकहा गांव के शहीद विजय कुमार राय की पत्‍‌नी पुष्पा देवी ने कहा कि हमें मुआवजा नहीं पाक से बदला चाहिए। इस बीच चारों शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर रात तक विशेष फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। गुरुवार को सुबह सभी का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा।

छपरा में जमकर हंगामा : सारण के सपूत प्रेमनाथ सिंह व रघुनंदन प्रसाद की शहादत पर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की मांग करते हुए कोपा स्टेशन पर हंगामा किया और ट्रेनो का परिचालन बाधित कर दिया। प्रेमनाथ सिंह के गांव के लोग केन्द्र से शीघ्र पाक को जवाब देने, कोपा सम्हौता स्टेशन का नाम प्रेमनाथ सिंह के नाम पर करने व उसकी याद में एक स्टेडियम का निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं। जिस वक्त हंगामा शुरू हुआ, स्टेशन पर लिच्छवी एक्सप्रेस खड़ी थी। हंगामा देर शाम तक चलता रहा। ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। ग्रामीण डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। हंगामा के विरोध पर लिच्छवी एक्सप्रेस के एक यात्री की पिटाई कर दी गयी। छपरा के विधायक जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोपा व एकमा स्टेशन पर पहुंचकर लोगों का समझाने का प्रयास किया।

बदले गए रूट : हंगामा के कारण वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, बाघ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनो का मार्ग बदला गया। वहीं एकमा स्टेशन पर सुबह 11 बजे से खड़ी आम्रपाली एक्सप्रेस के यात्रियों ने शाम को हंगामा करना शुरू किया। देर शाम रेल प्रशासन के निर्णय के बाद आम्रपाली एक्सप्रेस को वापस सिवान भेजा गया। हंगामा से सिवान और गोपालगंज में भी रेल परिचालन प्रभावित रहा।

करारा जवाब चाहिए : बिहटा के शहीद विजय कुमार राय की पत्‍‌नी पुष्पा देवी को ढांढस बंधाने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी उसके गांव अनंदपुर ठेकहा पहुंचे। पुष्पा देवी ने उनसे कहा कि हमें सरकार से मुआवजा नहीं, पाक की नापाक हरकत का करारा जवाब चाहिए। तब ही हमारे कलेजे को ठंडक पहुंचेगी।

बच्चों का रोकर बुरा हाल : शहीद विजय कुमार राय के छह वर्षीय पुत्र विवेक व नेहा रोते हुए बोले-पापा कहकर गये थे कि बेटा बदमाशी मत करना, मां को तंग मत करना। मन लगाकर पढ़ना हम आपके लिए अगली बार साइकिल लेंगे। नायक की मा इंजोरीया देवी, सेना से ही अवकाश प्राप्त चाचा रणबहादुर राय, भाई राज किशोर राय, विनय कुमार राय का भी रो-रोकर बुरा हाल था।

उधर भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के बीमवां पंचायत स्थित हरनहीं गांव में सपूत लांस नायक शंभू शरण राय के घर का माहौल काफी गमगीन था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।